मंगलोर विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश पवार के प्रचार ने पकड़ा जोर

 मंगलौर  23जनवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )मंगलौर विधानसभा मैं भाजपा के प्रत्याशी दिनेश पवार  को टिकट मिलने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलौर नगर और ग्रामीण मंडल में भाजपा का चुनाव प्रचार करना प्रारंभ कर दिया है गाँव मुंडलाना, हरजोली जट, बुडपुर, बरमपुर, घोससीपुरा, नगला, लिब्बरहेड़ी, मे घर घर जाकर लोगो को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्य के बारे मे बताकर, इसबार मंगलौर सीट से हाजी और काजी को परास्त कर दिनेश सिंह पँवार  और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने की लोगो से अपील कर रहे है। बारिश के मौसम में भी भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश व उत्साह के साथ इस बार शुरू से ही चुनाव का माहौल भाजपा के पक्ष में करने में लगे हुए हैं। निशांत शर्मा (सोनू )  बीजेपी नेता के साथ टीम मे सुनील धीमान, प्रभात चौधरी, कनक सिंह पँवार, सुशील राणा, सुमित सैनी, सोनू धीमान, मास्टर ओमपाल जी आदि. वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

8 मई बृहस्पतिवार को हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

8 मई को हर की पौड़ी से होगा बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का शुभारंभ :-मंत्री प्रसाद नैथानी  आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज ,मंगल...