डॉ नरेश चौधरी को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

 जिला अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉक्टर नरेश चौधरी को किया सम्मानित



 हरिद्वार 26 जनवरी (संजय वर्मा) ऋषि कुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी एवं इंडियन रेड क्रॉस के सचिव डॉ नरेश चौधरी को उनके उत्कृष्ट कार्यों लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने  ।विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । यहां यह बताते चलें कि डॉ नरेश चौधरी एक लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्ति है   जिनका इस हरिद्वार मे सामाजिक कार्यों   में हमेशा से योगदान रहा है। यूं तो  सरकारी  नौकरी  बहुत से लोग करते है । लेकिन दिल में समाज सेवा का जज्बा लेकर कुछ ही लोग काम करते हैं उनमें से एक डॉक्टर नरेश चौधरी भी है ।गोविंद कृपा परिवार की ओर से मानवता की सेवा में निरंतर संलग्न रहने वाले डॉनरेश चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएं आप की सेवाऐ औरो के लिए प्रेरणादायक है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...