किसानों के खतो, खलियानो तक पहुंचे स्वामी यतीश्वरा नंद

 हरिद्वार धनपुरा 31 जनवरी (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र ) उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक स्वामी यतिस्वरानंद ग्रामीणो से संपर्क करने उनके खेतों तक जा रहे हैं उन्होंने कहा कि  गन्ना मंत्री के रूप में गन्ना किसानों के लिए अल्प कार्यकाल में कुछ कार्य करने का सौभाग्य मिला। लेकिन आज मुझे बेहद खुशी हुई जब मैं चुनाव प्रचार के दौरान गन्ने की कटाई छिलाई करते महिला किसानों के बीच पहुंचा और उन्होंने कहा कि आपने समय पर गन्ना भुगतान, नगद खाद, बीज, कीटनाशक बिक्री व गन्ना मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि करके प्रदेश भर के किसानों का भला किया है जिससे किसान बेहद खुश है। स्वामी यतीश्वरा नंद  ने बताया कि उन्होंने मुझे जीत का आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी  और चुनाव प्रचार में अपने भरपूर प्यार और समर्थन का वादा किया है जिसके लिए मैं उनका हमेशा कृतज्ञ रहूंगा। स्वामी यतींश्वरा नंद 



के साथ इस जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष विकास गौतम ,धर्मेंद्र चौहान ,चंद किरण ,चरण सिंह सैनी ,तिलक राम सैनी शुभम सैनी अंकित कुमार अमित सैनी सहित भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...