मदन कौशिक ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार 30 जनवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


भगत सिंह चौक के निकट गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई,इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ, बापू ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है, उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक एवं अखंड रखने के लिए आवश्यक है कि हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करें और उनके बताए मार्ग पर चलें। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी,मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, मंडल महामंत्री बृजेश चौधरी,अनिलपुरी, डॉ विशाल गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजना चतुर्वेदी, कमला जोशी,मृदुला शास्त्री,शुष्मा चौहान,संजय त्रिवाल, संजय अग्रवाल,

विनय त्रिवाल आदि सभी ने उपस्थित रहकर पुष्पांजलि अर्पित की !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...