भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया आदेश चौहान को विजई बनाने का आह्वान

भारतीय जनता पार्टी* *ओबीसी मोर्चा* के तत्वावधान में जांगिड़/धीमान ब्राह्मण समाज की *विश्वकर्मा महासभा हरिद्वार* की एक बैठक *26,भेल रानीपुर विधानसभा* के प्रत्याशी लोकप्रिय विधायक *श्री आदेश चौहान* जी के समर्थन में रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल धीमान जी ने एवं संचालन सन्दीप सिंहानिया प्रजापति (सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा) द्वारा किया गया । बैठक में भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यो एवं उपलब्धियों पर विधायक आदेश चौहान जी द्वारा प्रकाश डाला गया एवं भारी मतों से विधानसभा रानीपुर एवं उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा को जीत दिलाये जाने के लिए अपील की गई।



बैठक में श्री अमित जांगिड़ जी विश्वकर्मा महासभा के सचिव , संरक्षक ऐ के धीमान जी, मण्डल महामंत्री राधेश्याम जी इत्यादि ने भी अपने विचार रखे। उपस्थित बन्धुओ ने भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाने हेतू संकल्प लिया। बैठक में सुभाष धीमान,जितेन्द्र धीमान, राकेश धीमान, योगेश जांगिड़,राकेश विश्वकर्मा, अरुण जांगिड़, आदेश धीमान, अरुण धीमान, रूपेश विश्वकर्मा,मदन धीमान, राजेन्द्र धीमान, प्रेमपाल धीमान इत्यादि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने की बगावत

भारत माता मंदिर में छिड़ा विवाद  अपनी उपेक्षा से नाराज भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर  स्वामी ललित नंद गिरी ...