मंगलौर में कश्यप समाज आया भाजपा के साथ

 मंगलौर 29 जनवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा मंगलोर )विधानसभा मंगलौर 33 के गांव लिब्भारेडी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश पवार  के पक्ष में डोर टू डोर भाजपा के कार्यकर्ताओ संगठन के पदाधिकारियों ने भाजपा  प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क अभियान के तहत वोट देने की अपील की और जनता का बहुत सहयोग भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है। दीपा खेड़ी गांव के आसपास युवा भाजपा नेता निशांत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कश्यप समाज के लोगों के बीच जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया और कश्यप समाज का पूरा सहयोग भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार को मिल




रहा है। चुनाव प्रचार में मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान कनक सिंह पवार ,ओम सिंह ,संजय धारीवाल सहित कश्यप समाज केे लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...