कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाएगा पुरुषार्थ आश्रम का स्थापना दिवस

 पुरुषार्थ आश्रम के स्थापना दिवस पर होगा अखंड रामायण का

 पाठ

हरिद्वार11नवंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपाहरिद्वार) हरिद्वार की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था पुरुषार्थ आश्रम के स्थापना दिवस पर 17 नवंबर को अखंड रामायण पाठ काआयोजन किया जाएगा जिसका समापन 18 नवंबर को होगा ।इस अवसर पर यज्ञ हवन भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा । उपरोक्त जानकारी पुरुषार्थ आश्रम के संस्थापक महा मनीषी स्वामी निरंजन स्वामी ने प्रदान करते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुरुषार्थ आश्रम अपना स्थापना दिवस प्रतिवर्ष मनाता है । इस उपलक्ष में इस बार 17 से लेकर 19 नवंबर तक अखंड रामायण पाठ , यज्ञ हवन कीर्तन और संत भंडारे का किया गया है । जिसमें संत जनों के साथ श्रद्धालु भक्तजन भी उपस्थित रहेंगे । इस आयोजन के मुख्य यजमान शिव नारायण गोयल एवं सुमन गोयल रहेंगे जो आश्रम के फाउंडर ट्रस्टी भी हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा बहादराबाद में कांवड़ियों के लिए लगाया गया भोजन भंडारा

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हर साल 10 दिवसीय भंडारा लगाया जाता है सीसवाल धाम शिव कावड़ सं...