भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केदारनाथ पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा





मोदी के दौरे से पहले कौशिक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


देहरादून 1 नवंबर , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  दौरे को देखते हुए केदार धाम पहुँँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग सहित ज़िला कार्यकारिणी के सदस्यो के साथ भी बैठक कर रैली को लेकर जरुरी निर्देश और जिम्मेदारियां सौपी। वहीं 12 ज्योतिर्लिंग में ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर भी वार्ता की। श्री कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे को भव्य बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि मोदी के उत्तराखंड के किसी भी धाम पर आने से विश्व में संदेश जाता है और यह उतराखंड के लिए गौरव की बात है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने किडजी फेरूपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर

  हरिद्वार 1 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक आरोग्यता पहुंचने के संकल्प के अतर्गत शुक्र...