30 नवंबर तक चलेगा नए वोटर बनाओ अभियान

 



हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र मे बन रहे हैं नए वोटर युवा वोटर अवश्य दें ध्यान  डॉ प्रदीप कुमार 

 हरिद्वार 26 नवंबर  (जमालपुर कला  दिनेश कश्यप  संवाददाता गोविंद कृपा )भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के द्वारा  3 नवंबर से शुरू हुए  नए वोटर बनाओ अभियान के अंतर्गत  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के  विभिन्न क्षेत्रों में  बीएलओ जगह-जगह कैंप लगाकर नए  वोटर बनाने का काम  तेजी से कर रहे हैं।  जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव , रमा विहार,  जे वी जी कॉलोनी , सोशल एनक्लेव  आदि क्षेत्रों में  विशेष कैंप लगाकर बीएलओ नए वोटरों  बना  रहे हैं ऐसे ही एक कैंप काशुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लक्सर विधानसभा की चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा ने आज किया इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो बालक बालिकाएं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं वह अपनी प्रदेश की सरकार चुनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने के लिए वोटर अवश्य बने।यह ऐसा अधिकार है जो संविधान ने भारत के हर एक नागरिक को प्रदान किया है।भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यएवं लक्सर विधानसभा की चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा ने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वोट देना हमारा कानूनी अधिकार है ।देश की 50% आबादी महिलाएं है उनकी वोट देश का भाग्य तय करती है इस कारण महिलाओं ,युवतियों को अपनी वोट बनवाने के लिए सक्रिय रूप से आगे आना चाहिए और 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में स्वयं को वोटर बनवाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर बीएलओ आशा रानी और उनकी सांहिका  तथा  भाजपा के कार्यकर्ताओ  ने नए लोगों कोअपनी वोट बनवाने में सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...