मां पीतांबरा के सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरुजी कर रहे हैं लोक कल्याण के लिए अनुष्ठान
हरिद्वार 30 अक्टूबर (दीपांकर संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )देश में बढ़ रही आसुरी शक्तियों के सर्वनाश के लिए मां पीतांबरा के सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरुजी गंगा तट पर इन दिनों मा पितांबरा की प्रसन्नता के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं उपरोक्त जानकारी इस अनुष्ठान के संयोजक उत्तराखंड सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि विगत कुंभ में माँ गंगा जी एवं माँ पितांबरा की कृपा से करोना काल में सक्षम ने 50,000 लोगों के नेत्रों की जांच कर नेत्र महाकुंभ के अंतर्गत ंचश्मे में और दवाई वितरित की इस जन सेवा के कार्य में मां पीतांबरा की कृपा से करोना काल में कोई भी कष्ट स्वयं सेवकों पर नहीं आया। मां पितांबरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने तथा देश में बढ़ रही आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए यह आयोजन चंडी घाट स्थित बाबा हठयोगी गौशाला में विगत 15 दिनों से चल रहा है जिसका समापन कल 21 तारीख को विशाल यज्ञ हवन और भंडारे के साथ होगा । इस यज्ञ में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली आदि प्रदेशों से श्रद्धालु भक्त भाग ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment