उत्तराखंड सक्षम प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के संयोजन में चल रहा है मां पितांबरा अनुष्ठान


हरिद्वार 19 अक्टूबर (। वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  विगत कुंभ मेले के ४५ दिन से अधिक कोविड संक्रमण काल में भी नेत्र कुम्भ में सेवा देने वाले सक्षम कार्यकर्ता माँ पीताम्बरा व माँ गंगा के आशीर्वाद से कोविड संक्रमण से बचे रहे। इसको ध्यान में रखते हुए हठ योगी आश्रम चंडी घाट में माँ पीताम्बरा का दिव्य हवन गंगा के किनारे ब्रह्मकुण्ड के नजदीक हठ योगी आश्रम में २० नवम्बर सायं ६ बजे से २१ नवम्बर प्रातः ६ बजे तक लोक कल्याण एवम् सक्षम कार्यकर्ताओं की समृद्धि व मजबूती के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं व दिव्यांगजनों के हित में यह दिव्य हवन (यज्ञ)माँ पीताम्बरा के सत्य साधक गुरू जी (श्री विजेंद्र पाण्डे जी)द्वारा हठ योगी जी महराज के सानिध्य में किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी इस अनुष्ठान के संयोजक ललित पंत ने प्रदान की।  उन्होने ने श्रद्धालुजनो को आहुति देने सादर आमंत्रित हैं किया।  २० तारीख की शाम व २१ तारीख को सुबह श्रद्घालुओं के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।माँ पीताम्बरा व माँ गंगा सब का कल्याण करें।दिव्य हवन मेंआपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। यज्ञ में शामिल हों कर पुण्य के भागी बने। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने किडजी फेरूपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर

  हरिद्वार 1 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक आरोग्यता पहुंचने के संकल्प के अतर्गत शुक्र...