नवंबर माह मे गढ़वाल मंडल मे सक्षम के पाँच जिलो का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग होगा:- ललित पंत

 *सक्षम श्रीनगर बैठक में पांच जिलों का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग नवम्बर माह में होगा यह हुआ निश्चित

 *"श्रीनगर ईकाई एवम्  पांचों जिलों के अध्यक्ष व सचिव की आपसी सहमति से नवम्बर माह में तय हुआ प्रशिक्षण वर्ग"* 

 हरिद्वार 18 अक्टूबर (संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम)     सक्षम सह प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर सुकुमार जी एवम् क्षेत्र प्रमुख श्री राम मिश्रा जी के साथ मेरठ प्रान्त व ब्रज प्रान्त के प्रवास के बाद प्रान्तीय अध्यक्ष श्री ललित पन्त द्वारा देवप्रयाग,रुद्रप्रयाग प्रवास के बाद श्रीनगर में सक्षम कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि   आगामी नवम्बर माह में श्रीनगर में पांच जिलों का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाए। *जिसमें जिला उत्तरकाशी,जिला टेहरी गढ़वाल, जिला रुद्रप्रयाग, जिला चमोली,जिला पौड़ी* सक्षम कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रान्तीय सक्षम दायित्वधारी भी  अपेक्षित हैं।बैठक की अध्यक्षता एडवोकेसी प्रमुख सुधीर उनियाल जी एवम् बैठक संचालन श्रीनगर सक्षम सचिव श्रीमती राजेश्वरी जोशी ने किया।इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी हेतु शीघ्र ही तैयारी बैठक किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।बैठक में  संगठन मजबूती हेतु भी आपसी विचार विमर्श किया गया।बैठक में श्री सुभाष बोस जी ,श्री प्रसाद जी,प्रान्त सह महिला प्रमुख पिंकी बिष्ट जी,सक्षम सचिव राजेश्वरी जोशी जी,श्री मोहन जोशी जी,जिला रोजगार प्रमुख राधा देवी जी,गीता जी आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया। 

     प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त द्वारा *उक्त पांचों जिलों के अध्यक्ष ,सचिव जिनमें जिला टेहरी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद उनियाल जी व सचिव डॉ मोहित बडोनी जी,जिला पौड़ी के अध्यक्ष डॉ बी एस नेगी जी व सचिव श्री रवींद्र सिंह रावत जी ,जिला रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष श्री कुलेन्द्र सिंह राणा जी व सचिव श्री विजय सिंह* *रावत जी , जिला उत्तरकाशी के अध्यक्ष श्री गणेश सिंह पवार जी व सचिव श्री धर्मेंद्र जी ,जिला चमोली के अध्यक्ष श्री प्रेम* *सेमवाल जी व सचिव श्री अनिल सिंह रावत जी व सक्षम वरिष्ठ* *जनों से सम्पर्क कर* श्रीनगर में नवम्बर माह में कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग किये जाने एवम् उक्त सभी जिलों में तैयारी बैठक किये जाने की भी सहमति बनी। उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि उत्तराखंड सक्षम को सक्रिय करने के लिए नई टीम संकल्प बंद है जिसके अंतर्गत नवंबर माह में गढ़वाल के 5 जिलों का प्रश्न वर्ग आयुध किया जाएगा सक्षम के प्रांतीय सचिव कपिल रतूड़ी ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत के मीटिंग लेने के पश्चात सक्षम कार्यकर्ताओं में इस प्रशिक्षण वर्ग को आयोजित करने के लिए सक्रियता और उत्साह बढ़ गया है जो संगठन की प्रगति के लिए शुभ संकेत है।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...