मन चंगा तो कठौती में गंगा



*विधानसभा भगवानपुर के गांव सरठेडी शाहजहांपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की कथा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश।और पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने लिया संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद, और कहां संतों के संत थे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज।*


*भगवानपुर 27 अक्टूबर (



कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर) विधानसभा भगवानपुर के गांव सरठेडी शाहजहांपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की कथा का आयोजन किया गया। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जहां पर उनका फूल मालाएँ पहनाकर सभी ने स्वागत किया। कहा की संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की कथा को सुनने से मन को शांति मिलती है और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए रास्तों पर चलकर आगे बढना चाहिए और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज ने भी कहा है कि मन चंगा तो कटोटी गंगा। इस शुभ अवसर पर एडवोकेट सुभाष कुमार,नीटू उर्फ मांगेराम,सुमित कुमार, जगदीश,सचिन,आकाश कपिल, अनित, सत्येंद्र, सचिन कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, अरविंद,जय सिंह,सुनील कुमार, शुभम, चन्द पाल, सुधीर कुमार, ऋषि पाल,अरविंद कुमार,चंद्रपाल सिंह,मोंटी चौधरी,रोहित कुमार,महावीर सिंह,लोकेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...