रुड़की 10 सितंबर अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की शहर को कई सौगात दे गए उनके द्वारा नेहरू स्टेडियम मे आयोजीत कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। उन्होने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड को एक आदर्श प्रदेश बनाना चाहती है, जिस हेतु राज्य के विकास का अगले 10 वर्ष का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुसार विधानसभा क्षेत्र रुड़की के अंतर्गत नेहरू स्टेडियम का सुदृढ़ीकरण कर मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की को जिला अस्पताल बनाया जाएगा।
राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की को ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजनों हेतु स्कूल के ग्राउंड में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ ही इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। साथ ही वे रुड़की जल संस्थान को भी कई सौगात दे गए जिसके अंतर्गत जल संस्थान रुड़की सीवरेज योजना के तहत रख-रखाव एवं अनुरक्षण कार्य हेतु धन राशि प्रदान की जाएगी। सिविल लाइन रुड़की में नजूल भूमि के सम्बंध में जांच कराकर नए सिरे से शासनादेश जारी किया जाएगा। इस प्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह दौरा राजनीतिक एवं रुड़की के विकास के लिए कहा जाए तो काफी सफल रहा जिसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे वे जिस प्रकार भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिले उससे यह लगता है कि काफी समय से भाजपाइयों में चल रही खींचतान और उठापटक का दौर समाप्त हो जाएगा साथी मेयर और उनके सभासदों के बीच विवादों पर भी पर्दा गिर जाएगा बाकी तो आने वाला समय ही बताएगा।
No comments:
Post a Comment