गिन्नी फिलामेंट में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया विश्वकर्मा दिवस

 गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड कंपनी में हर्षोल्लास से मनाया  विश्वकर्मा दिवस


हरिद्वार17  सितंबर


   हस्त शिल्प कला उद्योग, अभियांत्रिकी तथा वास्तु के आराध़्य भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती दिवस गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड कंपनी में  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा के हवन पूजन के साथ कर्मचारियों को भोजन प्रसाद भी बांटा गया।   विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए विनोद त्रिपाठी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन हमें सुख, शांति एवं सृजन की प्रेरणा देता है और हमें सिखाता है कि निष्काम भाव से किया गया कर्म ही संसार की सबसे पवित्र पूजा है।उन्होंने ने कहा कि ‘कर्म सिद्धान्त’ को अपने जीवन में आत्मसात करके हम हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकते  हैं । कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इन पूजा कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी सुरक्षा नियमों का गम्भीरता से पालन किया गया । उन्होंने कहा कि पूजा एवं हवन में  आयन चक्रवर्ती , प्रदीप पात्रा , मुकेश सक्सेना , प्रवीण त्यागी, नरेश कुमार , आशीष, नितेश, अतुल कुमार झा, परविंदर त्यागी के साथ पूरी कंपनी के कर्मचारी ने विश्वकर्मा महाराज की पूजा करने के उपरांत सब ने मिलकर के प्रसाद खाया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...