कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिशरानंद ने किया समाजसेवी दिनेश कश्यप के फर्नीचर हाउस का उद्घाटन
हरिद्वार /जिया पोता 1सितम्बर कैबिनेट मंत्री स्वामी ने जिया पोत स्थितनवनिर्मित कश्यप फर्नीचर हाउस का उद्घाटन किया इस अवसर पर स्वामी यतिस्वरानंदं ने कहा कि युवाओं को नौकरी की बजाएअपना व्यापारऔर उद्यम शुरू करने का प्रयास करना चाहिए और ऐसा व्यवसाय शुरू करें या कुटीर उद्योग लगाएं जिससे कुछ और लोगों को भी रोजगार मिलसके। जिया पोता स्थित कश्यप फर्नीचर हाउस के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे स्वामी यतिस्वरानंद का स्वागत स्वागत स्थानीय लोगों ने किया। कश्यप फर्नीचर हाउस प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गौतम एवं भाजपा जमालपुर मंडल के पदाधिकारी दिनेश कश्यप के मित्र शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश कश्यप को बधाई और शुभकामनाएं दी। कश्यप फर्नीचर हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी यदि स्वरानंद का स्वागत प्रखर कश्यप, सागर कश्यप मनोज कश्यप विजेंद्र कश्यप कुंवर पाल सिंह चौहान , विकास कुमार बहादुरपुर ग्राम प्रधान एवं आदर्श कश्यप आदेश कश्यप आदि ने किया।
No comments:
Post a Comment