केजरीवाल के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्यवाही :-सुशील त्यागी

 दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन जरूरत को 4 गुना बढ़ा कर दिखाया… 12 राज्यों में इसके कारण संकट: सुप्रीम कोर्ट पैनल


दिल्ली को ऑक्सीजन की जितनी आवश्यकता थी, उससे चार गुना से अधिक बढ़ा कर दिखाया गया। यह कहीं और से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट टीम से निकला आँकड़ा है। "25 अप्रैल से 10 मई"  तक दूसरे कोविड लहर के चरम के दौरान दिल्ली की सरकार ने ऐसा किया। इस आँकड़े के सार्वजनिक होने के बाद केजरीवाल सरकार पर महामारी में भी लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने का बड़ा आरोप है ।


 इतना ही नही इस कारण देश के अन्य राज्यो में ऑक्सीजन की जो बड़ी कमी आई , आज अन्यसुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि दिल्ली को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति ने अधिक कोरोना केस वाले 12 राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में संकट पैदा कर दिया। SC द्वारा नियुक्त ऑक्सीजन ऑडिट सब-ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है, “सकल विसंगति (लगभग चार गुना) थी। दिल्ली सरकार द्वारा दावा की गई वास्तविक ऑक्सीजन खपत (1140 MT) गणना की गई खपत से लगभग चार गुना अधिक थी।”

उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर इस जघन्य अपराध के लिये विधि सम्मत मुकदमा दर्ज कर कड़ी करवाई की मांग करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बनावटी आक्सीजन की कमी को मुद्दा बना कर लोगों में जो भय पैदा किया वह राष्ट्रद्रोह हैं जिसकी उन्हे सजा मिलनी  ही चाहिए। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...