भगवान पुर 20 जून (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल भगवानपुर की एक बैठक नगर पंचायत कार्यालय भगवानपुर में 21 जून योगदिवस 23 जून श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जयंती 25 जून कांग्रेस की इन्दिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल विरोध में काला दिवस के रूप में मनाने
27 जून को माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम को प्रभावी और जनप्रिय रुप में मनाने हेतु रुपरेखा बनाई गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री अंकित आर्य जी (जिला उपाध्यक्ष) भाजपा हरिद्वार द्वारा सभी भाजपा मंडल पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कर कार्यक्रम को भव्य और जनप्रिय रुप में मनाने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में श्री कमल वर्मा (महामंत्री) श्री नरेश धीमान जी (प्रदेश उपाध्यक्ष O.B.C मोर्चा उत्तराखंड) श्री अजय गोयल जी (सभासद) डॉ राजेश सैनी जी श्री अनुज पाल जी (म०अ० OBC मोर्चा) श्री सतीश चौहान (म०अ० किसान मोर्चा) राव शाहबाज जी (म०अ० अल्प संख्यक मोर्चा) श्री संजय जी (म०अ० अनुसूचित मोर्चा) श्री सत्यपाल कश्यप जी (मंडल मंत्री) श्री दिनेश प्रजापति जी श्री झलसिंह जी सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment