भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल हरिद्वार ने वितरित किये मासाक, सैनिटाईजर आदि


हरिद्वार 30 म ई  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  केन्द्र में मोदी सरकार के सात   वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर “सेवा ही संगठन”के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वासु देव वात्सल्य के नेतृत्व में  जिला मेला चिकित्सालय कोविड केयर सेंटर पर कोविड मरीजों एवं कोविड केयर हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पानी की बोतलें,फल,मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वासु ने कहा की नर सेवा ही नारायण की सेवा हैं इस वैश्विक महामारी कोरोना से हमे डरना नहीं है अगर जरा से भी सिम्टम्स आपको नजर आए तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉ से परामर्श लें दो गज की दूरी अवश्य बना कर रखे, मास्क अवश्य लगाए ,वैक्सीन अवश्य लगवाए अब वह दिन अब दूर नहीं है जब इस वैश्विक महामारी से पूरे विश्व को जल्द ही मुक्ति मिलेगी इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी भोला शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष गौरव चोधरी , पीके डायग्नोसिस के चयरमेन पवन  ,राहुल गुप्ता , विजय गुज़रती , यश ,रॉकी गिरी , सोनू गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...