करोना को मिलकर हराना है

 वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा की ओर से गुरुद्वारे में दिया गया राशन 


शहर के प्रबुद्धजनो ने समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा का किया राहत सामग्री वितरण करने में सहयोग 


हरिद्वार 16 म ई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 




   करोना काल में हरिद्वार शहर की समाजसेवी संस्था हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा की ओर से गुरुद्वारा सिंह सभा ललतारौ हरिद्वार के लंगर के लिए राशन, सब्जियां प्रदान की गई। जिसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा और उनके सहयोगीयो का आभार प्रकट किया। इस के अतिरिक्त हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, धर्मैंद्र चौधरी, कुलभूषण शर्मा, आचार्य पदम प्रसाद सुबेदी, दीपक छाछर आदि ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर जरूरतमंदो को राशन वितरित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा बहादराबाद में कांवड़ियों के लिए लगाया गया भोजन भंडारा

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हर साल 10 दिवसीय भंडारा लगाया जाता है सीसवाल धाम शिव कावड़ सं...