कीर्ति नगर में शुरू हुआ आक्सीजन प्लांट


कीर्ति नगर 12 म ई (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर)  देव प्रयाग विधान सभा के विधायक विनोद कंडारी के   प्रयासो से  कीर्तिनगर स्थित मलेथा ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन बननी शुरू हो गई है।  मलेथा प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाई , जिससे की  ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है ,  इसका लाभ  #टिहरी_पौड़ी #रुद्रप्रयाग_चमोली और अन्य जनपदों को भी इसका लाभ मिलेगा । विधायक और राज्य सरकार के प्रयासों से आक्सीजन  प्लांट के शुरू होने से जनता में खुशी की लहर है। विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि इस प्लांट से मिलने वाली आक्सीजन से कोविड के मरीजो को राहत मिलेगी। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक समारोह

मातृशक्ति का सम्मान करना सिखाती है हमारी संस्कृति: भक्त दुर्गादास वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्...