लघु सिंचाई विभाग की लापरवाही

 *अधिकारियों की लापरवाही बामारी को न्योता*


हरिद्वार 30 अप्रैल (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)   खबर माया विहार कॉलोनी जगजीतपुर से माया विहार कॉलोनी में लघु सिंचाई विभाग की नाली कॉलोनी से होकर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाती हैं काफी समय से वो टूटी हुई थी लेकिन लघु सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण उसकी सही नहीं किया गया अब नाली से काफी पानी निकल रहा है पानी इतना निकल रहा है आस पास के घर वाले बाहर भी नहीं निकल पा रहे कॉलोनी में ज्यादा पानी जमा होने की वजह से मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है कोरोंना के इस दोर में ये लघु सिंचाई विभाग की लापरवाही कॉलोनी में बड़ों और छोटे बच्चों के लिए बीमारी का बड़ा संकेत है कालोनी वासियों ने जेई, सिचाई विभाग के निरीक्षक, विधायक और मंत्री   से इस समस्या के  बारे में कयी दफा  बोलने के बाद भी बार बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज भी जल भराव की समस्या माया विहार कॉलोनी जमालपुर कलाँ के लोगों के लिए बीमारी का सबब बनी हुई हैं। 



सभी अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करना कोरोना काल में बड़ी लापरवाही का खामियाजा गई

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...