कार्ष्णि नारायण आश्रम में मोहन भागवत ने लिया संतजनो का आशीर्वाद

 हरिद्वार 5 अप्रैल ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज सुबह  कर्ष्णि  नारायण


आश्रम भूपतवाला में सन्तों से मुलाकात की। 

इस अवसर पर संघ प्रमुख ने सन्तों से कुम्भ पर चर्चा की। सन्तों ने कुम्भ में चल रहे धर्मिक प्रकल्पों की जानकारी ली। साथ ही बताया कि कोरोना गाइड लाइन के चलते अधिक भक्त तो कुम्भ में नही आ पा रहे है लेकिन कुंभ भव्य दिव्य हो इसके लिए सभी प्रयासरत है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त नरेंद्र गिरी ने संघ प्रमुख का सभी अखाड़ो की ओर से स्वागत किया। संघ प्रमुख ने सभी सन्तों चरणों मे प्रणाम करते हुए कहा कि कुम्भ के पावन अवसर पर सभी दिव्यात्माओं के दर्शन एक साथ हो रहे है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ की कल्पना करते ही साधु-संतों के दिव्य रूपो का स्मरण होने लगता है। कुम्भ से निकलने वाला ज्ञान रूपी अमृत समाज तक पहुचे ऐसा हम सब को प्रयत्न करना चाहिए।

इस अवसर पर जगतगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामाभद्राचार्य महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी, कर्ष्णि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानन्द महाराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त नरेंद्र गिरी, श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी,स्वामी ज्ञानानंद मनीषी,स्वामी विश्वेश्वरानन्द महाराज,महन्त ज्ञानदेव सिंह, स्वामी चिदामुनि, स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती,स्वामी ब्रह्रमस्वरूप ब्रह्मचारी,स्वामी प्रखर जी महाराज,महन्त रविन्द्र पुरी निर्वाणी, स्वामी हरिचेतनानंद महाराज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने लगाया कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर

बजरंगदल के चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ  कांवड़ यात्रा हिन्दू समाज की शक्ति का प्रकटीकरण – अनुज वालिया  हरिद्वार 20 जुलाई ...