त्रिपुरा योग आश्रम में हुआ शिव स्वरूप गोला साहब का पूजन


त्रिपुरा योग आश्रम पहुँचें जूना अखाड़े के रमता पंच ,स्वामी शारदा नंद गिरि, स्वामी कैशवानंद एवं आचार्य चिंतामणि ने शिव स्वरूप गोला साहब का किया पूजन

 हरिद्वार 29 मार्च होली के उत्सव के मध्य त्रिपुरा योग आश्रम में जूना अखाड़े के रमता पंच गोला साहब का पूजन करवाने स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज के निमंत्रण पर त्रिपुरा योग आश्रम पहुँचें जँहा पर स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज, स्वामी कैशवानंद एवं आचार्य चिंतामणि ने विधिपूर्ण शिव स्वरूप गोला साहब का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...