मुख्य मंत्री करेंगे नेत्र कुंभ का शुभारंभ


हरिद्वार 14 मार्च  ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   कुम्भ मेले के मध्य सेवा कुम्भ के माध्यम से सक्षम और सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से नेत्र कुंभ का आयोजन होने जा रहा है जिसके   विशेष समस्त केंद्रों का उद्घाटन सत्र ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि मदन कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,  डॉ सतीश मीणा राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दयाल सिंह पवार जी के द्वारा की जाएगी इस कार्यक्रम में पावन सानिध्य परम पूजनीय श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं परम पूजनीय स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज-जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर तथा महामंत्री पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण जी, हंस फाउंडेशन से पूज्या माता मंगला जी एवं पूज्य भोले जी महाराज डॉ चिन्मय पंड्या जी प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय रहेंगे।

 इस नेत्र कुंभ के  माध्यम से इस महाकुंभ में पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालु जन तीर्थयात्री एवं जरूरतमंद लोगों का नेत्र प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया इस दौरान किसी भी श्रद्धालु जन की आंखों को यदि सर्जरी की आवश्यकता होगी तो वह सर्जरी को उसी के निकटवर्ती राज्य के अस्पताल को केस हस्तान्तरित करा जाएगा। उपरोक्त जानकारी  प्रेस वार्ता के माध्यम से  सक्षम के संरक्षक डॉ ललित मोहन उपरेती (पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उत्तराखंड शासन) तथा हरिद्वार जिले के सक्षम के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा एवं सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख व नेत्र कुंभ के प्रचार प्रसार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने प्रदान की। उन्होने ने बताया कि सक्षम के अतिरिक्त हंस फाउंडेशन, एमस ऋषि केश, 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कावड़ मेले में जल पुलिस, एनडीआर एफ,आर्मी तैराक दल आदि ने बचाई 129 कांवरियों की डूबने पर जान

सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में बीईजी आर्मी तैराक दलों द्वारा 129 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर किया उत्कृष्ठ कार्य हरिद्वार 26 जुलाई  जि...