उत्तराखंड में बिछ चुकी हैं चुनावी बिसात (गोविंद कृपा के रूडकी से विशेष संवाददाता अनील लोहानी का विशलेषण)

 उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी ने अपनी आगामी चुनाव हेतु रूपरेखा तैयार कर ली है ऐसा प्रतीत होता हैl

 पिछले कई दिनों से माननीय हरीश रावत जी और किशोर उपाध्याय जी के द्वारा खानपुर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर एवं छोटी-छोटी मीटिंग  करके क्षेत्र की जनता से उनकी समस्याओं को सुनना एवं उसके निराकरण हेतु भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों से उन्हें अवगत कराने का कार्य साथ साथ चल रहा है l

इससे इस क्षेत्र की जनता के मन में कांग्रेस के प्रति खोया हुआ जो जनाधार था वह लौटता नजर आ रहा हैl

 खानपुर क्षेत्र में ढंडेरा ,मोहनपुरा, राज विहार कॉलोनी , दिल्ली रोड से लगी सभी कॉलोनियों की मुख्य समस्या पानी की निकासी है , जिसके लिए पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर आश्वासन देने के बावजूद कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया l 

इसी कारण इस क्षेत्र की जनता का मन इस बार भटका हुआ नजर आ रहा है जो आगामी चुनाव की दिशा निर्धारित करेगाl



No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...