सुबोध राकेश ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

विधानसभा भगवानपुर के ग्राम मानकमजरा में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश, कहा युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं*


भगवानपुर। 13 मार्च भगवान पुर


क्षेत्र के मानकमजरा गांव में चल रहे एमपीएल किक्रेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। समापन पर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण अंचल के युवा आज खेल में भविष्य बना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर अनिल सैनी जिला पंचायत सदस्य,राव आरिफ,शादाब अली,अंकुर सैनी, मुन्ना,अमित सैनी,सूरज सैनी, शिवम सैनी,विपिन सैनी,सुरेंद्र सैनी,सलमान,परवेज,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल, मैनपाल,प्रशांत सैनी,नितिन पुंडीर,सोमपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कावड़ मेला कुशलतापूर्वक संपन्न होने पर डीएम और एस एस पी में किया भगवान शिव और गंगा जी का पूजा

* शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ मेले के सुकशल, सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सि...