प्रयाग राज में माघ मेला


 डूंग जी महाराज संस्थान के परमाध्यक्ष स्वामी अरविंद महाराज ने संतजनो से लिया आशीर्वाद 

प्रयागराज 10 फरवरी  माघ मेले के अन्तर्गत विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में डूंग जी महाराज संस्थान के परमाध्यक्ष स्वामी अरविंद महाराज ने जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवा नंद सरस्वती जी महाराज सहित संतजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में स्वामी अरविंद महाराज ने कहा कि संत धर्म और संस्कृति के संरक्षक है जो मनुष्य मे अपने प्रवचनो के माध्यम से देवत्व को जाग्रत करते है। उन्होने ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अखिल विश्व के हिन्दू को संगठित और संस्कारी बनाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश जी, प्रभारी अशोक जी, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्रानंद सरस्वती, प्रदेश अध्यक्ष बालक दास आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मनसा देवी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस मृतको और घायलों को तुरंत मुआवजे की घोषणा

* मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश* *हादसे पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख* *मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों क...