प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम ने वितरित किये कम्बल

 हरिद्वार 14 जनवरी  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


मकर संक्रांति उत्तरायणी कुंभ महापर्व हरिद्वार 20 21 को भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ0 स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की पावन अध्यक्षता में एवं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर श्री महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज  तथा कोठारी डॉ0 विपुल विद्यावाचस्पति जी,प्रो0 सत्यदेव वेदालंकार जी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पावन सानिध्य में स्वर्गीय लाला श्री राधेकृष्ण गुप्ता जी की स्मृति में उनके सुपुत्र लाला अशोक गुप्ता एवं मधु गुप्ता उनकी माता कैलाश गुप्ता तथा मित्रों के साथ कंबल वितरण किया गया। जिसमें जरूरतमंद एवं स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के मजदूर कर्मचारियों को विशेष रूप से वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ने किडजी फेरूपुर में लगाया स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर

  हरिद्वार 1 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक आरोग्यता पहुंचने के संकल्प के अतर्गत शुक्र...