विकास कालोनी का पार्क बना असमाजिक तत्वों का अड्डा

 हरिद्वार 17 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 रानीपुर मोड के निकट विकास कालोनी का पार्क बना असमाजिक तत्वों का अड्डा शाम होते ही शराबी और नशेडी एकत्र हो कर करते हैं नशा। विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने पार्क सौंदर्यकर्ण किया था और 15 आगस्त्य और 26 जनवरी को विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के सदस्य करते हैं ध्वाजारोहन लेकिन इस बार असमाजिक तत्वों ने ध्वजारोहण के स्थान को क्षति ग्रस्त कर दिया और पोल भी उखाड़ कर ले गए जिससे विकास कालोनी के लोगों में रोष व्याप्त है। विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रगत भारत संस्थान ने किया स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

हरिद्वार 4 अगस्त  प्रगत भारत संस्था (रजि०) हरिद्वार के त...