Subscribe To
हरिद्वार 6 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा कर रही बाबा साहब के सपनों को साकार- आज भाजपा जिला कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेलुराम प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है मध्य प्रदेश के गांव महू जो बाबा साहब का जन्म स्थान है, लंदन में अध्ययन के दौरान का निवास स्थान, बाबा साहब की दीक्षाभूमि के नाम से जाने वाला नागपुर का वह स्थान जहां बाबा साहब ने पाँच लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, चैत्य भूमि के नाम से प्रसिद्ध दादर मुंबई में स्थित उनका स्मारक और दिल्ली परिनिर्वाण स्थल जहां उनका परिनिर्वाण हुआ था और दिल्ली में बाबा साहब अनुसंधान केंद्र आदि सभी महत्वपूर्ण स्थान जो बाबा साहब के जीवन से जुड़े हैं इन सभी को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि केवल भाजपा सरकार ही दलितों, वंचितों और गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दलितों, वंचितों और गरीबों को जो सम्मान मिला है उससे दलित नेताओं को भी यह लगने लगा है कि भाजपा ही उन्हें सम्मानजनक स्थान दे सकती है जो उन्हें पिछले साठ सालों में नहीं मिल पाया इसका सबसे बड़ा उदाहरण देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद हैं अन्य उदाहरणों में थावरचंद गहलोत जो कि मोदी सरकार में मंत्री के रूप में काम देख रहे हैं तथा दुष्यंत गौतम जो कि राष्ट्रीय महामंत्री के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के प्रभारी और रेखा वर्मा सांसद एवं सह प्रभारी उत्तराखंड के रूप में काम कर रहे हैं ऐसे अनेकों और भी उदाहरण हैं इनसे दलित नेताओं को पार्टी में एक मुकाम की उम्मीद दिखाई दे रही है इससे पहले की सरकारों ने दलितों के उत्थान व उनके कल्याण, सम्मान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की मोदी सरकार ने दलित एवं गरीबों के लिए दिन रात काम कर रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मोदी सरकार ने दलितों एवं गरीबों के लिए अनेकों योजनाओं को शुरू किया जैसे उज्वला योजना, जन धन योजना ,आयुष्मान भारत योजना ,किसान सम्मान निधि, स्टैंड अप इंडिया ,उद्यम पूंजी योजना आदि अनेकों योजनाओं को चलाकर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि यही वह तबका है जो देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है इसके उत्थान के बिना एवं सबको समान अधिकार पर लाए बिना देश का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है कार्यक्रम में मोदीमल तैगवाल,मोहित राष्ट्रवादी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, नितिन कुमार ,लाखन बाल्मीकि, कुलवंत चड्डा, सचिन तैसवर,राकेश राठौर, संजय कुमार ,मनोज परलिया पार्षद, रॉकी जाटव ,शिव चौधरी, अरविंद कुमार ,अमित वालिया ,सूबे सिंह,अक्षय सेन, अजय कुमार ,यशवीर सिंह, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Featured Post
भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन
हरिद्वार 17 मई। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया , यह यात्रा भारतीय सेना के वीर सैनीको द्वारा चलाए गए...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment