जन जन तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है भाजपा :-स्वामी यतीश्वरा नंद गाँव, गली, महौल्ले में बिछ रहा है सडको का जाल:-विकास गौतम हरिद्वार /जमालपुर 8 नवम्बर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज ने जमालपुर कंला के दयाल एंक्लेव कालोनी में विधायक निधी से बनने वाली सड़क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मंडल अध्यक्ष विकास कुमार गौतम ने अध्यक्ष तथा समाजसेवी संजय वर्मा ने संचालन किया कार्यक्रम में पहुँचे विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन जन तक आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए भाजपा संकल्प है। जमालपुर कंला के दयाल एंक्लेव कालोनी में बनने वाली सड़क इसी श्रृंखला में कदम है। हमारी सरकार हर घर तक बिजली,पानी,सडक जैसी आधारभूत सुविधा पहुचाँने का कार्य कर रही है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास कुमार गौतम ने कहा कि विधायक निधी से बनने वाली यह सड़क कालोनीवासियों की एक मांग थी जिसे पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुँचे विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज का स्वागत ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा, बीडीसी सदस्य जगवीर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा, जिला महामंत्री रीमा गुप्ता, दयाल एंक्लेव वैलफेयर समिति के अध्यक्ष महक सिंह, आदि ने किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में कालोनी वासी उपस्थित रहे। भाजपा मंडल महामंत्री सोहनवीर सिंह, डा0 मनमोहन शर्मा, प्रदीप शर्मा, आदि का कलोनी वासियों ने स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...