Subscribe To
*हरिद्वार 09 नवंबर* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त निर्देशन में नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा ऋषिकुल मैदान में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर करने के लिए कर्ज के रूप में 10,000 (हज़ार) की सहायता राशि दिए जाने के लक्ष्य पूर्ति के साथ आत्मनिर्भर स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, जिला अधिकारी सी0 रविशंकर, पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जगदम्बी, भाजपा नेता नरेश शर्मा, रोहित साहू, देवेंद्र चावला सहित नगर निगम के आयुक्त जय भारत सिंह, अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा, अपर नगर आयुक्त महेंद्र यादव के विशेष प्रबंधन में आत्मनिर्भर मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नगर निगम पंजीकृत परिचय पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर आत्मनिर्भर मेले के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्रों में स्वदेशी को अपनाने वाले व बनाने वाले कारखानों की देशभर में भरमार है इसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा संकल्पित होकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के संरक्षण में हर संभव मदद कर प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत मजबूती प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर जिला अधिकारी सी0 रविशंकर ने कहा हरिद्वार जनपद भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में दीपावली के इस अवसर पर आत्मनिर्भर मेलों का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन अवधि के दौरान लघु व्यापारी काफी प्रभावित हुए हैं और रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडरों को उनकी आजीविका को सुरक्षित करने के लिए नगर निगम जिला प्रशासन संयुक्त रुप से वेंडिंग जॉन बनाए जाने के कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आत्मनिर्भर मेले के आयोजन में सहयोग करते लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा जिला प्रशासन नगर निगम द्वारा यह सार्थक पहल की जा रही है रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन जागरूकता के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के रोजगार संरक्षित करने होंगे और एक विश्वास के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर निरंतर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन इसी प्रकार से किया जाना न्यायसंगत होगा।
Featured Post
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
लंढौरा रुड़की 19 मई राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment