भगवानपुर 8 नवम्बर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवान पुर विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम बेडकी सैदाबाद में गंगा अमृत एग्रो प्रोडक्ट्स का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि शयामवीर त्यागी जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा और जिला पंचायत सदस्य सुबोध राकेश ने उद्घाटन किया । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बधाई दी। कहा कि स्वदेशी के लिए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी। जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पीएम के आग्रह पर लगातार जनजागरूकता कर लोगों को स्वदेशी इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुबोध राकेश ने बधाई दी और शुभकामनाएं दी हैं।इस मौका पर सुशील चेयरमैन, चंदन त्यागी मंडल अध्यक्ष, सुशील त्यागी, गजेंद्र चौधरी, योगेश त्यागी, राहुल कुमार, सौरभ, सचिन, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल,नितिन पुंडीर मैनपाल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...