Subscribe To
*श्रमिक कल्याण परिषद से जुड़े श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने फैक्ट्री प्रबंधकों के आचरण के खिलाफ जलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन।* *श्रमिक कानूनों को संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेंगे: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार 07 अक्टूबर* ( रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) सिडकुल क्षेत्र में दैनिक मजदूरी के कामगार श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में सिडकुल स्थित दवा चौक पर भारी तादाद में एकत्रित होकर सामाजिक दूरी के साथ जुलूस निकालकर फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी श्रमिकों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्रम सेवा आयोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को दोहराया, प्रथम मांग उत्तराखंड के समस्त औद्योगिक सिडकुल क्षेत्रों में दैनिक कारखाना मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाना, दूसरी मांग काफी समय से फैक्ट्री प्रबंधन व मजदूरों के बीच आपसी विवाद पर चल रहे विचारधीन मुकदमें के निस्तारण के लिए शासन स्तर पर किसी जन प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बड़ी कमेटी का गठन किया जाना, तीसरी मांग सरकार के संरक्षण में दी जा रही श्रमिकों को अनुदान राशि व राशन किट साइकिल, सिलाई मशीन, सोलर लाइट इत्यादि संयंत्र की बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच किए जाने की संबंधित मांगों को दोहराया। इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में दैनिक मजदूरी से अपना जीवन व्यापन कर रहे श्रमिको को राज्य की श्रमिक कानूनों का संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कोविड-19 की महामारी के बहानों को ढूंढते हुए फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा आये दिन श्रमिको का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही उत्तराखंड के सभी औद्योगिक क्षेत्र के कामगार मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार की और से जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाना न्यायसंगत होगा। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रमिक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा जिस प्रकार से फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा श्रमिक कानूनों को ताक पर रख कर आये दिन श्रमिको को बिना कारण बताए फ़ैक्टरियों से निकाला जा रहा है वह आने वाले समय मे चिंता का विषय है। उन्होंने कहा श्रमिको के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उचित प्रबंधनों के साथ न्यायपूर्ण रवैया अपनाना होगा तब जाकर उत्तराखंड के नौजवान श्रमिको के रोज़गार सुरक्षित हो सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि काफी समय से श्रमिको व फैक्ट्री प्रबंधको के बीच चल रही तना-तनी व मुकदमे बाज़ी के निस्तारण के लिए बड़े पैमाने पर किसी अच्छे जन प्रतिनिधि की अध्यक्षता में समस्या निवारण कमेटी का गठन किया जाना न्यायपूर्ण होगा। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिक कल्याण परिषद के बैनर तले फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ जलूस निकालकर प्रदर्शन करते श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में चंद्रेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, केतन कुमार, राज सिंह, रणविजय, सौरभ सिंह, संजीव कुमार, संतोष कुमार, शैलेंद्र मोहन, मदन मोहन, बलवंत सिंह, शिव कुमार, मनमोहन रावतज़ उमाशंकर बिष्ट, मुकेश यादव, कृष्णा नेगी, शैलेन्द्र चौहान, मनीष पटवाल, हरेंद्र गुप्ता, मनोज मंडल, प्रभात रावत, प्रदीप वत्स आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।
Featured Post
कांवड़ियों की सेवा के लिए श्री मानव कल्याण आश्रम में शुरू हुआ अन्न क्षेत्र
कांवड़ियों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न : महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती श्री ललि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment