उत्तरी हरिद्वार में जल संस्थान की लापरवाही से बढ़ी पानी की किल्लत पांच दिन से पानी नहीं आने से आक्रोशित इन्द्रा बस्ती की महिलाओं ने भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में सूखी नदी के पुल पर किया विरोध प्रदर्शन हरिद्वार, 26 सितम्बर।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) बागरौ नदी (सूखी नदी) के पुल निर्माण के चलते हो रही पानी की लाईन स्थानान्तरण के कारण विगत एक सप्ताह से उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी भूपतवाला में पानी की भारी किल्लत हो रही है। मरम्मत के कार्य के बावजूद इन्द्रा बस्ती, कैलाश बस्ती, पावनधाम मार्ग पर पानी की आपूर्ति विगत 5 दिनों से ठप्प पड़ी है। पानी न आने से आक्रोशित इन्द्रा बस्ती, कैलाश गली की महिलाओं ने भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में सूखी नदी के पुल पर विरोध प्रदर्शन कर पानी की सुचारू आपूर्ति बहाल करने की मांग की। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, दीपांशु विद्यार्थी ने तत्काल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पेयजल की समस्या से अवगत कराया। शहरी विकास मंत्री के निर्देश पर जल संस्थान के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराते हुए जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता करते हुए अतिशीघ्र जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जल संस्थान की हठधर्मिता के कारण उत्तरी हरिद्वार में पानी की किल्लत बढ़ गयी है। जहां सूखी नदी में पानी की पाईप लाईन स्थानान्तरण के कारण खड़खड़ी, इन्द्रा बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी, पावनधाम मार्ग, दुर्गानगर, कैलाश गली एवं मुखिया गली में पानी की किल्लत हो रही है। वहीं विगत दिवस निष्काम सेवा ट्रस्ट के सामने लोक निर्माण विभाग की जेसीबी ने पानी की मेन राइजिंग लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिस कारण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद पड़ी है। उन्होंने मौके पर पहुंचे जल संस्थान के एई विपिन चौहान व अन्य कर्मचारियों को शीघ्र लाईन की मरम्मत कर जल आपूर्ति प्रारम्भ करने की मांग की। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जल संस्थान को अन्य कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय बनाते हुए मरम्मत के कार्यों में तेजी लानी चाहिए जिससे लाईन क्षतिग्रस्त होने पर उसकी शीघ्र मरम्मत हो सके। युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी व ठेकेदार निरन्तर झूठे आश्वासन दे रहे हैं। पांच दिन से इन्द्रा बस्ती के लोग हैण्डपम्प, टैंकर व गंगाजी का पानी पीने को मजबूर हैं। यदि आज सायंकाल तक जल आपूर्ति सुचारू नहीं की गयी तो वह क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को लेकर आमरण अनशन करने को विवश होंगे। जल संस्थान के एई विपिन चौहान ने कहा कि जल संस्थान व ठेकेदार के कर्मचारियों को मरम्मत के कार्यों में लगाया है। सूखी नदी व निष्काम सेवा ट्रस्ट के सामने लाईन की मरम्मत कर सायंकाल तक पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी। इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से महंत देवेन्द्र गिरि, शीला त्रिपाठी, सुमनलता शर्मा, गीता सरीन, हिमांशु सरीन, राकेश, मनोज, विजय आर्य, ललित सचदेवा, विवेक, सोनू पंडित, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, सावित्री, अनीता, सरोज, विदया, लता, कुसुम, उमेश तिवारी, नीरज शर्मा, ओम अरोड़ा समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...