कीर्ति नगर 15 सितम्बर (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एक बार पुनः कीर्तिनगर #थाना_प्रभारी #जवाहर_लाल एवं #मित्र_पुलिस कीर्तिनगर की #दरियादिली का एक और उदाहरण देखने को मिला। बाहर से आये 35 मजदूरों के लिए #कोतवाल जवाहरलाल द्वारा #भोजन_व्यवस्था की गयी। #कोरोना_संकटकाल में अकसर कोतवाल साहब एवं कीर्तिनगर #पुलिस_प्रशासन द्वारा बाहर से आये लोगों के लिए खाने एवं रहने की व्यवस्था की गयी है, इस #नेक एवं #पुनीत कार्य हेतु #कोतवाल सर एवं कीर्तिनगर #पुलिस_प्रशासन की पूरी टीम बहुत बहुत बधाई के पात्र है। साथ में सहयोगीगण सभासद कीर्तिनगर विकास दुमागा,सरदार सिंह,दिगम्बर जस्यारी का भी धन्यवाद।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सोमवार को वानप्रस्थ आश्रम में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

*मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में 26 को* हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइ...