पाकिस्तानी हिंदूओ के शुभ चिंतक का मोदी जी के नाम सन्देश :- भारत सरकार द्वारा परेशानी मैं फंसे हिन्दुओं की सहायता हेतु ना तो पाकिस्तान के समक्ष या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मुदा उठा रही है और ना ही हिन्दुओं को भारत आने दे रहीं है एक पाक हिन्दू लड़की कराची निवासी किरन जिसकी सहाघाई पुणे भारत मैं हुई थी उसी ने शादी हेतु भारत कि वीसा का आवदेन भी किया था इसी का पाकिस्तानी पासपोर्ट व वीसा का आवेदन की रसीद भेजा हूं वीसा ती नहीं मिला उल्टा हिन्दू लड़की किरन को जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम लड़के से शादी करवादी गई है लोक डॉउन के नाम से बॉर्डर बंद होने से धार्मिक पीड़ा से परेशान हिन्दू और और आए दिन लूट मार एवम् मर्डर होने से परेशान लोगों को भारत आने की विशेष अनुमति दी जाए ।आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी, आदरणीय श्री अमित शाह जी, आदरणीय श्री स जय शंकर जी नमस्कार विन्रम निवेदन है की पाकिस्तान में आए दिन कटर पंथयों द्वारा सरकार की देख रेख में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार का संज्ञान लेकर पाकिस्तान सरकार वा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मुदा उठाया जाए,।।की हिन्दुओं के ये अत्याचार कब तक चलेगा हिन्दुओं की लूट मार कर हत्याएं हो रही है हिन्दू क्रिश्चिन सिख लडकीयों का जबरन धर्म परिवर्तन हो रहा है हिन्दू परिवारों की संख्या दिन ब दिन कम हो रही है


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...