मेजर जनरल सुधीर बहल ने किया कैप्टेन डॉ. सतेन्द्र कुमार को सम्मानित । ऋषिकेश (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 19 अगस्त। ऑनलाइन एनआई सी एनसीसी कैम्प एक भारत श्रेष्ट भारत के सफल आयोजन पर उत्तराखंड एनसीसी के मेजर जनरल सुधीर बहल ने कमान अधिकारी कमांडेंट सीओ 31 बीएन एनसीसी कर्नल यूएस त्रिवेदी, एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट, मेजर एके शर्मा, कैप्टन राकेश भुटयानी तथा डॉ. तनु मित्तल की उपस्थिति में ऋषिकेश महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉ. सतेंद्र कुमार को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह उत्तराखंड का पहला ऑनलाइन कैम्प था जो कोविड 19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया। कैम्प में 150 कैडेट्स जुड़े थे जिनमें महाविद्यालय ऋषिकेश के 15 एनसी कैडेट्स भी शामिल थे। महाविद्यालय प्रचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर डॉ. सतेन्द्र कुमार व अन्य 15 कैडेट्स को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर बटालियन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...