कीर्ति नगर 3 अगस्त्य (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर) भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के शुभावसर पर विधायक विनोद कंडारी द्वारा नगर पंचायत कीर्तिनगर में नगर की बहनों एवं मित्रपुलिस कीर्तिनगर की बहनों से राखी बंधवा कर राखी का त्योहार मनाया गया। साथ ही साथ नगर पंचायत अध्यक्षा #कैलासी_जाखी द्वारा #विधायक एवं #प्रभारी_निरीक्षक कोतवाली #जवाहर_लाल की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधा गया।देव प्रयाग विधान सभा में श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...