हरिद्वार 6 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) तीर्थ नगरी हरिद्वार मे अनाथ बालिकाओ की संरक्षक और अपना सारा जीवन विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी जैसी हिन्दुत्वादी संस्थाओ को समर्पित करने वाली व मातृ आंचल वि द्या पीठ की संस्थापिका साध्वी कमलेश भारती जी ने सन् 1990 में राम मंदिर निर्माण आन्दोलन में प्रथम महिला जत्थे का नेतृत्व किया था। साध्वी कमलेश भारती जी विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकर्ता के रूप में निरन्तर कार्यरत है। आज इस स्वर्णिम अवसर पर साध्वी जी को कोटि-कोटि नमन।आप जैसी महान विभूति के संघर्ष से ही राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...