भगवानपुर* 9 अगस्त (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) *ग्राम भलस्वागाज* *भलस्वागाज में sc समाज के लोगों ने आमंत्रित कर सुबोध राकेश को दीया आशीर्वाद, और आगामी 2022 के चुनाव में पूरे तन मन से देंगे साथ,लोगों ने कहां है कि हमारे नेता है सुबोध राकेश* *भगवानपुर*!भगवानपुर विधानसभा में भाजपा मजबूत होती जा रही है इसका श्रेय प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश को जाता है। भलस्वागाज में sc समाज के लोगों ने अपने नेता सुबोध राकेश को समर्थन देकर 2022 में विधायक बनाने की भी बात बोली। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। कहा कि आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं। पिता स्वर्गीय कलीराम राकेश जी एवं भाई स्व सुरेंद्र राकेश जी से मिले संस्कारों से सेवा कर रहा हूं। इस शुभ अवसर पर जॉनी प्रधान,सुधीर कुमार, विकास कुमार,ओम प्रकाश,वीर सिंह,नवीन कुमार,सुभाष कुमार, दलसिंह,अर्जुन,राकेश,संजू, अनिल,शशिकांत,अमरीश, इत्यादि लोग उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपायों ने कांवरियों का किया पुष्प वर्षा कर अभिनंदन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा हरिद्वार, 21 जुलाई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकराचार...