#अपनो के साथ छोड़ देने पे जिंदगी खत्म नहीं होती। तुम बेसहारा हो तो किसी का सहारा बनो। सीता साक्षी याद है ?? .... साक्षी मिश्रा ?? .... वही अपने बरेली वाले विधायक श्री राजेश मिश्रा जी की सुपुत्री .... वही साक्षी जिसने अपने पिता कुल खानदान व पीढ़ियों की इज्जत को ठोकर मारते हुए अपने से दुगुनी उम्र के एक युवक अजितेश से भग के शादी की थी .... दरअसल इस घटना के बाद माननीय श्री राजेश मिश्रा जी ने एक और बिटिया को गोद लिया था .... राजेश जी की गोदी में आज जो बच्ची आप देख रहे हैं वो इनको 1 साल पहले बरेली के सबसे बड़े श्मशान में एक मटके में गड़ी हुई मिली थी .... तब इस बच्ची को राजेश मिश्रा जी ने गोद लिया था .... उस वक़्त बिन मां-बाप की यह बच्ची एक महीने आईसीयू में रही थी .... आज यह बच्ची राजेश मिश्रा जी की गोद मे फल-फूल रही है व खुद को दुनियां में सबसे महफूज पा रही है अपने पिता राजेश जी की गोद में .... साक्षी तुम बदकिस्मत हो जो तुमने माननीय विधायक राजेश मिश्रा जी जैसे पिता को त्यागा .... ईश्वर साक्षी है .... बिटिया अपने पिता की गोद में ही सर्वाधिक महफूज रहती है .... नई नवेली नन्ही बिटिया सीता का हम स्वागत करते हैं .... सुभाशीष बिटिया!! .... 🤗 साभार #रितेश_प्रज्ञांश


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...