हरिद्वार 20 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार मे जँहा हरकी पौड़ी क्षेत्र सील रहा वही सप्तसोवर क्षेत्र में संतजनो ने प्रतीकात्मक रूप से गंगा जी का पूजन अर्चन किया भारत माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज ने शदाणी घाट पर भगवान शिव का अभिषेक कर गंगा जी की पूजा कर दूध, पुष्प अर्पित कर विश्व कल्याण के लिए गंगा जी से प्रार्थना की, इस अवसर पर उन्होने अपने शिष्यो आलोक यादव आदि के साथ संतजनो को भोजन, दक्षिणा भी दी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...