हरिद्वार 20 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार मे जँहा हरकी पौड़ी क्षेत्र सील रहा वही सप्तसोवर क्षेत्र में संतजनो ने प्रतीकात्मक रूप से गंगा जी का पूजन अर्चन किया भारत माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज ने शदाणी घाट पर भगवान शिव का अभिषेक कर गंगा जी की पूजा कर दूध, पुष्प अर्पित कर विश्व कल्याण के लिए गंगा जी से प्रार्थना की, इस अवसर पर उन्होने अपने शिष्यो आलोक यादव आदि के साथ संतजनो को भोजन, दक्षिणा भी दी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...