हरिद्वार 18 जुलाई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने सरकार से सभी ट्रापोर्टस को समान रूप से राहत देने की मांग की, सिडकुल स्थित सुमित टावर्स में ट्रापोर्ट यूनियनो के पदाधिकारीयो की बैठक में जँहा ऋषिकेश ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन लाल सकलानी के ट्रक आनर्स महासंघ के अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए उन्हें बँधाई दी वही राव अखलाक, सुरेश शर्मा, विजय भारद्वाज, सुरेंद्र कौशिक आदि ने सरकार से रोड टैक्स, परमिट, इंश्योरेंस ,टैक्स आदि को एक साल तक माफ कलन की मांग की, बैठक में तेजा सिंह संधू, आर एस मान, सुमित शर्मा, राजेश गैरोला, मुमताज अली सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

8 मई बृहस्पतिवार को हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

8 मई को हर की पौड़ी से होगा बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का शुभारंभ :-मंत्री प्रसाद नैथानी  आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज ,मंगल...