हरिद्वार 16 जुलाई (आकांक्षा पुंडीर संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) डीपीएस रानीपुर टाप करने वाली भाविका सोनेजा का आज क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों ने सम्मान किया। पार्षद विनीत जौली के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, उपनेता प्रतिपक्ष अनिरूद्ध भाटी, मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी ने भाविका सोनेजा का सम्मान किया उसे पुष्प देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ नेता दीपांशु विधार्थी, गौरव शर्मा, अजीत पांडे, चन्द्रकान्त पांडे आदि उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...