मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ राजा गार्ड जगजीत पुर की बालिकाओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, बालिकाओ ने प्रबंधिका ममता अग्रवाल के संयोजन और संस्थापिका माँ साध्वी कमलेश भारती की प्रेरणा से चार्ट पेपर पर उकेरे मन के भाव, विजेता प्रतिभागीयो को किया गया पुरस्कृत।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...