सिंचाई विभाग का सराहनीय कार्य

सिंचाई विभाग का सराहनीय कार्य 


हरिद्वार 3 म ई (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)      सिंचाई विभाग द्वारा जगदीशपुर पंजनहेडी रजवाहे (नाले) की साफ सफाई कर सिंचाई के लिए चालू करने पर सिंचाई विभाग का ग्रामीणो, और किसानों ने  धन्यवाद किया   जगदीश पुर वार्ड नंबर 55 के स्थानीय पार्षद विकास कुमार ने  भी आश्वासन दिया कि भविष्य में रजवाहे को अवरूद्ध नही होने दिया जाएगा,  कॉलोनीवासियो ने भी गंदा कूड़ा नाले में ना डालने का आश्वासन दिया और जहां पर अभी साफ सफाई नहीं हुई है उस जगह को सिंचाई विभाग कर्मचारी को दिखाया जिसकी साफ-सफाई कल जे सी बी से कर दी जाएगी। सिंचाई विभाग के इस सराहनीय कार्य की किसानों ने प्रशंसा करते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र चौहान का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक — पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मं...