सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोशिएश्न की मदद जरूरतमंदो तक पहुँची

सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोशिएश्न से मिली मदद को गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने जरूरतमंदो तक पहुँचाया 
गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा और समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के प्रतिनिधी दीपक छाछर ने वितरित किये मास्क, साबुन, सेनेटाइजर और राशन 


हरिद्वार 10 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोशिएश्न, आरोग्य फार्मुलेसन एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा के सहयोग से जरूरतमंदो के लिए मिली सहायता किट, साबुन, मास्क, सेनेटाइजर, राशन आदि को गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, संरक्षक संजय वर्मा और समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के प्रतिनिधी दीपक छाछर ने जरूरतमंदो को वितरित किया। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोशिएश्न और समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से जरूरतमंदो तक मदद पहुँचाई जा सकती है यह सामाजिक और मानवीय कार्य है जिसे मिल जुल कर करने से एक दूसरे के प्रति सहयोग का भाव उत्पन्न होता है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद भी पहुँच जाती हैं। अनीता वर्मा ने सिडकुल मैन्यूफैक्चर एसोशिएश्न और समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...