संस्कृत के छात्रों की फीस माफ करे सरकार

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों की फीस माफ करे सरकार   - आदित्य झा



हरिद्वार  10 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) वर्तमान समय में भारत कोरोना से लड़ रहा है और संस्कृत का छात्र अपनी स्थिति से सरकार द्वारा कॉलेजों से फीस न लेने की अपील की जा रही है!


अखण्ड ब्राह्मण सभा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा आदित्य झा ने बताया संस्कृत छात्रों का स्वरोजगार यजमान के घर पूजा,अनुष्ठान, मंदिर में पूजा, इत्यादि करके चलता है लेकिन सभी दो महीने से बंद हैं,  


इसके विपरीत संस्कृत छात्र कमरे का किराया व अन्य खर्चे कहा से करेगा, कई छात्र ऐसे है जो पढ़ाई के साथ अपने घर का भरण पोषण भी करते है 


उत्तराखंड सरकार से मांग की जाती है छात्रों के छात्रावास का किराया व अगले सत्र की एडमिशन फीस माफ करें।यह न्याय संगत भी है और मानवीय कार्य भी है ,उन्होने ने कहा कि संस्कृत की शिक्षा लेने अमीर घरो के बच्चे नही आते हैं ये सामान्य और अधिकतर ब्राह्मण समाज से होते है जो दूर पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरो में अपने दम पर ही आते है ऐसी विपरीत परस्थितियो में सरकार संस्कृत के छात्रों को संरक्षण देने का काम करे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मनसा देवी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस मृतको और घायलों को तुरंत मुआवजे की घोषणा

* मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश* *हादसे पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख* *मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों क...